भाई-बहन के पवित्र रिश्ता का प्रतिक भाई दूज 

भाई-बहन के पवित्र रिश्ता का प्रतिक भाई दूज
brother and sister 

भाई-बहन के पवित्र रिश्ता का प्रतिक भाई दूज: दीपावली के दो दिन बाद मनाया जाना वाला भाई-बहन का पवित्र त्योहार भाई दूज को सभी बहने अपने भाई के तिलक लगाकर कुछ मिटा खिलाकर लम्बी उम्र की कामना करती है। भाई दूज का त्योहार हर वर्ष कार्तिक मास की शुष्क पक्ष की दुतिया तिथि को भारत के हर कोने मे मनाया जाता है जिसका हर किसी को वेसब्री से इंतजार होता है ये त्योहार भाई-बहन के अटूट प्यार को समर्पित है।

भाई अपनी बहन की रक्षा उसकी खुशी और उसके संकल्प को समर्पित है एक भाई ही होता है जो अपनी बहन के लिए लड़ सकता है, भाई-बहन का ये गजब का त्योहार राखी की तरह ही है। भाई और बहन कितना ही झगड़ ले लेकिन उनका प्यार एक-दूसरे के लिये कभी भी कम नही होता है।

बहन अपने भाई को रोली और चावल से टिका करती है और कुछ मिठाई खिलाती है और लम्बी उम्र की कामना करती है और भाई इसके बदले मे बहन की रक्षा तथा कुछ उपहार अपनी बहन को भेट करता है। बहन भाई के सुख समृद्धि और विकास के प्रति भगवान से प्रेयर करती है।




      

0 Comments