marjaavaan box office collection day 4,  मरजावां ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़

marjaavaan box office collection day 4  मरजावां ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ 



marjaavaan box office collection day 4 (मरजावां ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ ?) : इस शुक्रवार को प्रदर्शित हुई 'सिद्धार्थ मल्होत्रा' और 'रितेश देशमुख' स्टारर फिल्म "मरजावां" ने अपने वीकेंड में जहा रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया वही सोमवार का कलेक्शन थोड़ा कम देखने को मिला। हालाँकि इस मूवी को दर्शको का प्यार देखने को भी मिल रहा है। एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस मूवी का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी अच्छा रहा था।वही 'सिद्धार्थ मल्होत्रा' की यह फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी। सोमवार को छुट्टी का दिन नही होने के कारण कुछ ज्यादा कमाल नही कर पाई और सामान्य कलेक्शन देखने को मिला।

marjaavaan box office collection day 4 (मरजावां ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ ?) : वही बात करे "मरजावां" अबतक के कलेक्शन की तो "मरजावां" ने पहले दिन दमदार कमाई करते हुए 'सिद्धार्थ मल्होत्रा' की पिछली सभी फिल्मो को पीछे छोड़ा। वही बात की जाये अब तक की कमाई की तो "मरजावां" ने अपने पहले दिन यानि शुक्रवार को 7.03 करोड़ रूपये, शनिवार को 7.21 करोड़ रूपये,  रविवार 10.18 करोड़ रूपये और सोमवार यानि कल 4.15 का कारोबार किया। इस तरह मरजावां का इंडिया नेट कलेक्शन 28.57 करोड़ रूपये और ग्रोस कलेक्शन 35.50 करोड़ रूपये हो रहा है वही ओवरसीज में 8 करोड़ का कारोबार किया है। इस तरह "मरजावां" का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 43.50 करोड़ रूपये होता है।

marjaavaan box office collection day 4  (मरजावां ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ ?) : वही इस फिल्म की स्टार कास्ट के रूप में 'सिद्धार्थ मल्होत्रा (sidharth malhotra)', 'रितेश देशमुख (ritesh deshmukh)', तारा सुतारिया (tara sutariya) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul preet singh) है। और मरजावां को भूषण कुमार (bhushan kumar) द्धारा निर्देशन व मिलाव मिलन जावेरी (milav milan javeri) द्धारा डायरेक्शन किया गया है।

marjaavaan box office collection day 4 (मरजावां ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ ?) वही इस फिल्म के बजट की बात करे तो फिल्म का निर्माण (cost of production) 55 करोड़ मे हुआ है। और फिल्म का खर्चा (cost of marketing) 15 करोड़ रूपये है। इस तरह इस फिल्म का कुल बजट 70 करोड़ रूपये होता है। फिल्म ने प्रदर्शित होने से पहले ही डिजिटल राइट्स से 15 करोड़, सॅटॅलाइट राइट्स से 30 करोड़, म्यूजिक राइट्स से 12 करोड़, इंडियन थिएट्रिकल राइट्स से 28 करोड़ और ओवरसीज थिएट्रिकल राइट्स 7 करोड़ रूपये मे बीके है इस तरह से मरजावां ने प्रदर्शित होने से पहले लगभग 92 करोड़ रूपये की कमाई कर ली थी।
day 1 - 7.03 cr
day 2 - 7.21 cr 
day 3 - 10.18 cr   

संबंधित पोस्ट :-

यह भी पढ़े :-

housefull 4 day 8 box office collection  




   

0 Comments